पेशम बनेगा मॉडल पंचायत: मुखिया रागिनी सिन्हा
Last Updated on February 19, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। सोमवार को पेशम पंचायत भवन में स्थानीय मुखिया रागिनी सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनिसेफ के सलाहकार अजीत कुमार एवं गजाधर प्रसाद भी मौजूद थे। इस बीच मुखिया कहा कि अब उनका पंचायत मॉडल पंचायत बनेगा; क्योंकि झारखंड़ सरकार अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनिसेफ के साथ मिलकर झारखंड़ में कुल 20 पंचायतों को मॉडल पंचायत बनाएगी। जिसमें बिरनी से पेशम का भी चयन किया गया है।
मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विक्रम कुमार तर्वे, मुखिया प्रतिनिधि गुड्डु सिन्हा, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सभी वार्ड सदस्यों के अलावे गंगा देवी, आंगनबाड़ी सेविका, जलसहिया, जेएसएलपीएस की दीदी, सहिया दीदी, स्वास्थ्य उपकेन्द्र की एएनएम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।