ग्रामीणों ने जंगल बचाने का लिया संकल्प, बनाई वन सुरक्षा समिति
Last Updated on February 19, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। थाना अंतर्गत खरसान व ग़दर पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को बैठक कर जंगल बचाने का संकल्प लिया।
ग्रामीणों ने इस अवसर पर वन सुरक्षा समिति का गठन भी किया। गौरतलब है कि प्रखंड़ के जंगलों में धड़ल्ले से यहां के सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं द्वारा हर दिन हरे-भरे पेड़ों को काटा जा रहा है, जिसे रोकने में विभाग असफल साबित हो रहा है।
प्रखंड़ के गावां,अमतरो, माल्डा, बिरने, गदर, खरसान, पिहरा सहित लगभग पंचायतों में यह नजारा आम बात हो गयी है। सुबह से शाम तक सैकड़ों महिलाएं हरे भरे पेड़ों को काटकर जंगल से निकल कर घर जाते हुए देखी जा सकती है ।आलम यह है कि कभी घने जंगलों के लिए पहचान बना चुके गावां प्रखंड़ में जंगल के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। इसी को देखते हुए ग्रामीणों ने पहल की है। ग्रामीणों ने कहा कि समिति का फरमान नहीं मानने वाले पर विभाग से मामला दर्ज कराया जाएगा।मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।