पेशम को मॉडल पंचायत बनवाने के लिए मुखिया रागिनी सिन्हा ने यूनिसेफ का जताया आभार
Last Updated on February 22, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। केंद्र सरकार के द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत गिरिडीह जिले के पांच पंचायतों को यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से मॉडल पंचायत बनाने के लिए जिला जल एवं स्वच्छता मिशन गिरिडीह ने गुरुवार को पत्रांक संख्या 938 जारी कर निदेशक स्वच्छ भारत मिशन को धन्यवाद दिया।
आपको बता दें कि बिरनी प्रखंड के पेशम पंचायत समेत पीरटांड प्रखंड़ से चिरकी और मधुबन, बगोदर से दोंदलों एवं गिरिडीह से लेदा पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस पर स्थानीय मुखिया रागिनी सिन्हा ने भी यूनिसेफ के सलाहकार एवं वर्ल्ड विजन मिशन के अधिकारी अजीत कुमार एवं गजाधर प्रसाद, डॉ. लक्ष्मी सक्सेना एवं कुमार प्रेमचंद के प्रति आभार प्रकट किया।