बगोदर सीएसपी लूट मामले में पांचवें आरोपी गिरफ़्तार, रुपए भी बरामद
Last Updated on February 23, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले के बगोदर में बीते कुछ दिन पूर्व हुए सीएसपी संचालक से हुए लूट मामले में पुलिस ने फिर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने तो पपरवाटांड कार्यालय में इसकी जानकारी दी। बताया गया कि 19 फरवरी को हुई लूट की घटना के बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
वहीं इस मामले में गठित एसआईटी की टीम ने लूट कांड में शामिल 5वें आरोपी को भी दबोच लिया है। एसपी ने बताया कि लूट की घटना के बाद ईन्होंने बगोदर सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में SIT का गठन किया था। इस मामले में गठित SIT टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 आरोपी मुबारक हुसैन, जासिम अंसारी, अल्ताफ रजा और जावेद अख्तर को गिरफ्तार कर लिया था।
वहीं अब पांचवें आरोपी के रूप में टीम ने नूर मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने उसके पास से लूट में प्रयुक्त बाइक, एक देशी कट्टा और लूटे गए रकम में से 38 हजार 170 रूपये बरामद किए हैं।