जब एक बिहारी युवक ने ईंट से स्वयं के सर में मार किया लहुलुहान…
Last Updated on February 24, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। शुक्रवार को नवडीहा ओपी क्षेत्र के हारोडीह में एक अर्द्धविक्षिप्त अधेड़ व्यक्ति को लोगों ने देखा। जब अहले सुबह किसान गेहूं की फसल निरीक्षण को खेत पहुंचे तो देखा कि लगभग 42 वर्षीय व्यक्ति सपाही नदी के किनारे जामुन के पेड़ पर चढ़ हुआ है। अचानक वह पेड़ की डाली सहित जमीन पर गिर पड़ा। फिर उठकर बगल के कुएं में लगी ईंट को उखाड़ कर अपने सर पर जोर-जोर से मारने लगा। इससे उसका सर खुन से लहुलुहान हो गया।
थोड़ी देर बाद सूचना पर अगल-बगल के गांवों के भी लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इससे वहां भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने ठंड से कांपते अधेड़ को चादर दी और उसे आग जलाकर सेंका।
नवडीहा ओपी पुलिस को सूचना मिलते ही वह घटना स्थल पर पहुंचे और सरकारी एम्बुलेंस से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
आधार कार्ड के अनुसार बिहार के जमुई निवासी: विक्षिप्त के पास आधार कार्ड भी था जिसमें उसका नाम अशोक राय, पिता- डागरु राय, साकिन-लतेहरा, थाना-लक्ष्मीपुर, जिला-जमुई (बिहार) अंकित है। उनके पास से ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल आदि भी मौजूद था। पुलिस उनके परिजनों से संपर्क कर उसे सौंप दिया हैं।