पीएम मोदी का स्वास्थ्य क्षेत्र में गिरिडीह वासियों को बड़ा तोहफा
Last Updated on February 24, 2024 by Gopi Krishna Verma
कल जिले के मोहलीचुआ में बनने वाले 100 बेड क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक हॉस्पिटल का करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास
गिरिडीह। अब गिरिडीह वासियों के दिन स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुरने वाले हैं। पीएम मोदी जिले वासियों को नए वर्ष पर बहुत बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।
ज़िले के मोहलीचुआ में बनने वाले 100 बेड का क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक हॉस्पिटल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे।
शनिवार को इसकी जानकारी सदर अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर दी। बताया गया कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन 100 बेड के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का आधारशिला रखेंगे। क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक में सभी तरह के क्रिटिकल मरीजों का इलाज किया जाएगा या भवन सभी आधारभूत संरचनाओं के साथ-साथ कई उपकरणों से लैस होगा।
बनने वाले भवन 3.4 एकड़ भूमि में बनाया जाएगा। बताया गया कि क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल शुरू हो जाने के बाद क्रिटिकल मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। बड़े और महंगे शहरों का इलाज अब गिरिडीह में ही मरीजों को मिलेगा।
इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ. पी मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री लगातार राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और विस्तार करने के लिए लगे हुए हैं। इसी कड़ी में कल कई स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए कई संस्थाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। कहा कि झारखंड़ के सात जिलों में 9 संस्थान का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें गिरिडीह के मोहलीचुआ में बनने वाले एक सौ बेड का क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल शामिल है। यह क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। ऑक्सीजन के साथ-साथ सारी फैसिलिटी मरीजों को मिलेगी।
डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि कल 4:00 बजे इस कार्यक्रम से जुड़ जाना है। 4:30 बजे के आसपास प्रधानमंत्री इसकी आधारशिला ऑनलाइन के माध्यम से रखेंगे। कहा की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रोजेक्टर या एलईडी के माध्यम से इसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।
मौके पर डॉ. एपीएन देव डॉ रेखा कुमारी डीपीएम प्रतिमा कुमारी अन्य लोग उपस्थित थे।