पंचायत विकास योजना के तहत सहजकर्ता दल को ट्रेनिंग कर मुखिया रागिनी सिन्हा
Last Updated on February 28, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। झारखंड़ सरकार के द्वारा संचालित पंचायत विकास योजना कार्यक्रम के तहत बुधवार को बतौर ट्रेनर के रूप में पेशम पंचायत के मुखिया रागिनी सिन्हा के द्वारा प्रखंड़ मुख्यालय के सभागार भवन में सहजकर्ता दल जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए वार्ड सदस्यों, सहिया एवं जलसहिया दीदी, स्वयं सहायता समूह के दीदी लोग, रोजगार सेवकों समेत स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों को ट्रेनिंग दिया गया।
जो ट्रेनिंग के पश्चात अपने-अपने पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत पंचायतों को साफ सुथरा रखने में मदद करेंगे। आपको बता दें कि बिरनी प्रखंड़ से एक पेशम पंचायत की मुखिया रागिनी सिन्हा एवं दूसरा कपिलो पंचायत के मुखिया मुकेश यादव देवघर जिले के जसीडीह से चार दिवसीय ट्रेनिग पूर्ण कर लौटे हैं। कपिलो मुखिया यादव सरिया प्रखंड़ के सहजकर्ता दल को ट्रेनिंग दे रहे हैं।