टेलीकॉम कंपनियों की बैठक में एलडीसी ने दिए दंड शुल्क जमा करने के निर्देश
Last Updated on February 29, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक के दौरान अपर समाहर्ता द्वारा मोबाईल टॉवर मैनेजमेंट से सम्बंधित किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। अपर समाहर्ता ने ऑनलाइन टॉवर मैनेजमेंट सिस्टम की समीक्षा करते हुए बताया कि विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों के टॉवर अधिष्ठापन संबंधी प्रक्रिया में किसी भी तरह की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित कर लें।
बैठक में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा टॉवर अधिष्ठापन हेतु प्राप्त आवेदन पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा सभी संबंधित कंपनी के प्रतिनिधियों को दंड शुल्क की राशि जमा करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक महीने में एक बार जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति की बैठक आयोजित करने का निदेश दिया गया, जिसमें टावर अधिष्ठापन के विरूद्ध प्राप्त शिकायत पर विचार किया जाएगा।
टेलीकॉम समिति द्वारा दिए गए आवेदन: बैठक के दौरान प्रभारी, जिला सामान्य शाखा ने बताया कि गिरिडीह जिला अंतर्गत विभिन्न मोबाइल टॉवर कंपनियों द्वारा टॉवर अधिष्ठापन हेतु 06 आवेदन समर्पित किया है। जिसमें से 05 आवेदन स्वीकृत किया गया है। तथा बाकी 01 आवेदन में सुधार हेतु उसे रिसबमिट करने का निर्देश दिया गया। आवेदन समर्पित करने वाले कंपनियों में इंडस टॉवर लिमिटेड एवं सुमित डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड तथा एटीसी शामिल हैं।
उक्त आयोजित बैठक में उपरोक्त के अलावा समिति के सदस्य यथा उप नगर आयुक्त, जिला परियोजना पदाधिकारी(UIDAI), बीएसएनएल के प्रतिनिधि समेत सभी एजेंसी के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।