बगोदर: अवैध लॉटरी कारोबार में तीन गिरफ्तार
Last Updated on March 2, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले में गिरिडीह पुलिस ने अवैध लॉटरी के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बगोदर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए युवकों के पास से एक लाख रुपये मूल्य का लॉटरी का टिकट और टिकट बीच कर इकट्ठा किया गया 5 हजार रुपया जब्त किया गया है। तीनों युवकों की गिरफ्तारी बगोदर सरिया एसडीपीओ धन्नजय कुमार राम के नेतृत्व में बगोदर बस स्टैंड के पास से हुई है।
गिरफ्तार युवकों में गुफरान, पंकज रवानी और अप्पू सोनार शामिल हैं। तीनो युवक धनबाद जिले के गोविंदपुर के रहने वाले हैं।
बताया गया कि जिला के एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। गिरफ्तार युवकों के पास से एक लाख रुपया मूल्य का 12 सौ लॉटरी का टिकट के अलावे पांच हजार नगद और एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध बगोदर थाना में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।