झामुमो के 51वें स्थापना दिवस पर सीएम ने गिरिडीह को दिया योजनाओं की सौगात
Last Updated on March 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गिरिडीह ज़िले में झारखंड़ मुक्ति मोर्चा के 51 वें स्थापना दिवस के अवसर पर गिरिडीह को राज्य सरकार के द्वारा बड़ी सौगात मिली है।
स्थापना दिवस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के सीएम चंपई सोरेन ने गिरिडीह में 586.91 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही पीरटांड़ के योगिटांड़ में 50 हजार लीटर दूध उत्पादन का प्लांट का उद्घाटन किया।
मौके पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पर्यटन मंत्री हफीजल हुसैन, गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनू, बगोदर विधायक बिनोद सिंह, पूर्व विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा, पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी, मुख्यमंत्री सचिव अविनाश चौबे, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।