कोई भी बच्चा शिक्षा से ना रहे वंचित: बीडीओ महेंद्र रविदास
Last Updated on March 5, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। मंगलवार को प्रखंड़ सभागार गावां में प्रखंड़ स्तरीय बाल संरक्षण समिति का बैठक किया गया। जिसमें की मुख्य रूप से बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा को लेकर बातचीत किया गया।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड़ विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास के द्वारा किया गया। प्रखंड़ विकास पदाधिकारी ने बताया कि बाल संरक्षण के मुद्दों-जैसे की बाल मित्र विवाह, बाल मजदूरी, बाल व्यापार, बाल शोषण को लेकर कार्य कर रहे है। अभी जो खास कर शादी-विवाह का सीजन चल रहा है; इसलिए अभी बाल-विवाह के खिलाफ जन जागरूकता करने की आवश्कता है।
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउन्डेशन से अमित कुमार ने बताया कि मिशन वात्सल्य योजना के क्रियान्वयन के तहत मंगलवार मीटिंग के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्य, VLCPC और आंगनवाड़ी को निर्देशित किया जाए कि वो अपने ग्राम पंचायत में बाल-विवाह, बाल मजदूरी और ट्रैफिकिंग पर रोक के लिए ग्रामीणों को जागरूक करें तथा सुनिश्चित करें कि पंचायत में इन घटनाओं पर पूर्ण रूप से रोक लगे।
स्कूल और ग्राम पंचायत मिलकर सभी बच्चों का स्कूलों में शत्-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करें। बच्चे ड्राप आउट न हो सके यह ध्यान रखें। यदि बाल-विवाह की जानकारी मिले तो उसकी की सुचना तुरंत BDO, BEEO, CDPO अथवा इस कमेटी के सदस्यों को दे। BLCPC और VLCPC की मीटिंग नियमानुसार, रेगुलर आयोजित किया जाए एवं मीटिंग में हुए निर्णयों का मिन्ट्स भी सदस्यों को भेजा जाय। तभी बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित हो सकेगा। मिशन वात्सल्य के माध्यम से सरकार भी यही चाहती है।
BEEO तितूलाल लाल मंडल ने बताए की सरकार जिला और प्रखंड़ प्रशासन लगातार बच्चों की शिक्षा सुरक्षा के लिए सक्रिय जिम्मेदारी से कार्य कर रही है- जैसे बैक टू स्कूल, सिटी बजाओ अभियान, स्कूल चलो अभियान ताकि कोई विद्यालय से बाहर न रहे, जो विद्यालय के योग्य है कोई भी बच्चा स्कूल से ड्रॉप डाउट न हो, जिसके परिणाम स्वरूप बच्चों की शिक्षा में प्रगति हुई है।
मौके पर प्रखंड़ विकास पदाधिकारी, प्रखंड़ शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, LS, बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड़ पंचायतीराज पदाधिकारी, मुखिया प्रतिनिधि, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फांउडेशन से अमित कुमार, बेंकटेश प्रजापति, लीड्स से अरविंद कुमार, मनदीपा साहा उपस्थित थे।