गांवों में डिजिटल क्रांति लाना हमारा लक्ष्य है: किरण कुमारी
Last Updated on March 7, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। गुरुवार को भारत संचार निगम लिमिटेड के जीएम यूपी शाह अन्य अधिकारियों के साथ बिरनी प्रखंड़ के पड़रिया पंचायत के ग्राम बृंदा पहुंचे।
इस बीच श्री शाह पंचायत के उपमुखिया किरण कुमारी से मिल कर भरोसा दिया कि बीएसएनएल मोबाइल नेटवर्क को दुरुस्त कर गावों में डिजिटल क्रांति को बढ़ाने में आमजनों का सहयोग करेगी। इस बीच उपमुखिया किरण कुमारी ने उपस्थित पदाधिकारियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमारा प्रयास जरूर रंग लाएगा।
आपको बता दें कि कॉमन सर्विस सेंटर चला कर ग्रामीण स्तर पर डिजिटल क्रांति लाने वाली किरण कुमारी जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित हो चुकी है। फिलहाल पड़रिया पंचायत की उपमुखिया है।
विगत सप्ताह भी वे डिजिटल इंपावरमेंट फाउंडेशन की ओर से बंगाल के बीएसएसयू में बीते सप्ताह ही सूचना एंटरप्रेयोर अवार्ड 2024 से सम्मानित हो चुकी है। उम्मीद है कि सिर्फ बृंदा हीं नहीं बल्कि बिरनी प्रखंड़ के हर सुदूर गांवों में डिजिटल क्रांति का आगाज होगा।