विद्याकुलम् द्वारा दस मार्च को निःशुल्क करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन

0

Last Updated on March 9, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। जमुआ प्रखंड़ अंतर्गत हरला रोड में स्थित विद्याकुलम ट्यूटोरियल में करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन 10 मार्च रविवार को किया जा रहा है।

जिसमें करियर परामर्शदाता प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिन्हा (एचओडी फिजिक्स, पीएन इंटर कॉलेज गिरिडीह), मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, (प्राचार्य, सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह), पंकज कुमार वर्मा (मेडिकल ऑफिसर, राज धनवार), बिनोद प्रसाद वर्मा ( प्राचार्य, प्लस टू हाई स्कूल दुम्मा), टीचर्स एंड डायरेक्टर्स ऑफ विद्याकुलम ट्यूटोरियल, जमुआ के द्वारा विद्यार्थियों को गाइडलाइन दिया जाएगा।

दसवीं और बारहवीं में अंक कितने भी आए, उसके बाद जो करियर आप चुनते हैं, वह फैसला आपकी जिंदगी बदल देता है..दसवीं और बारहवीं में अंक कितने भी आए, उसके बाद जो करियर आप चुनते हैं। वह फैसला आपकी जिंदगी बदल देता है। इसीलिए विद्याकूलम ट्यूटोरियल्स ने करियर गाइडेंस सेमिनार के माध्यम से विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए करियर सेमिनार का आयोजन किया है। इसमें शिक्षा विशेषज्ञों से विद्यार्थी मार्गदर्शन ले सकते हैं और अपनी शंकाएं दूर कर सकते हैं। अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सेमिनार में उन्हें भेजे और अभिभावक खुद भी जाएं।

वहां विशेषज्ञ विविध पाठ्यक्रमों की जानकारी तो देंगे ही, साथ ही सेमिनार में विद्यार्थी सवाल भी कर सकेंगे। मैट्रिक परीक्षा के बाद इंटरमीडिएट, कॉम्पिटेटिव की तैयारी के लिए विशेष प्लानिंग हेतु करियर गाइडेंस सेमिनार किया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों को अपने करियर को लेकर स्पष्टता से अपने करियर को चुन सके।

जरूरी बातें… जिसमें आईए, आईएससी, आईकॉम, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग आईटीआई, मेडिकल आदि की जानकारी भी दिया जाएगा। यह बिल्कुल फ्री है। इसमें मैट्रिक का एडमिट कार्ड लेकर आने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *