लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
Last Updated on March 9, 2024 by Gopi Krishna Verma
चुनाव के मद्देनजर गठित सभी संबंधित अधिकारियों को उनके द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया
गिरिडीह। शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव के मद्देनजर गठित सभी संबंधित अधिकारियों उनके द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। लोकसभा चुनाव से जुड़े कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि तय समय सीमा में पूर्ण कर लें, ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की छोटी-से-छोटी कमियां न रहे।
इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने वल्नरेबल मैपिंग (vulnerable mapping), क्रिटिकल बूथ, स्ट्रांग रूम, यूनिक बूथ कर लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्वाचन से जुड़े कार्यों को बेहतर तरीके से स-समय करने का निर्देश दिया। साथ ही विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यकता का आकलन करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया।
आगे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों व पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का कारण ज्ञात करते हुए उनसे समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यों को पूर्ण कर ससमय प्रतिवेदन समर्पित करें। कहा कि मतदान केंद्रों पर आवश्यक सारी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करें, ताकि महिला, दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता सुगमतापूर्वक अपने मत का प्रयोग कर सकें। आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के तहत सभा चुनावी प्रक्रियाओं को साफ-स्वच्छ, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर संपन्न कराने की बात कही।
उपायुक्त ने मतदाताओं की सुविधाओं एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मतदान केंद्रों का पुनः विश्लेषण करने का निर्देश दिया। बूथों का भ्रमण करते हुए डिस्पैच सेंटर से लेकर बूथ तक रूट मैप तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों में पिछले चुनावों में वोटिंग प्रतिशत कम रहा हो, वैसे स्थानों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप कार्यक्रम संबंधी जागरूकता अभियान करने की बात कही गई।
इसके अलावा उपायुक्त ने स्वीप संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए मतदान करने हेतु मतदात को यूनिक, इनोवेटिव कार्ययोजना बनाकर प्रेरित करने का निर्देश दिया। इसके अलावे जिले के मतदान केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, विधि व्यवस्था, संवेदनशील मतदान केंद्रों की मैपिंग, ट्रांसपोर्टेशन एवं मूवमेंट प्लान, प्रशिक्षण एवं जागरूकता संबंधी कार्य समेत कई अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श कर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक में उपरोक्त के आलावा पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी, सभी प्रखंड़ विकास पदाधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी व अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।