नवडीहा के गादी खुर्द में युवती के साथ धराए युवक की ग्रामीणों ने की शादी
Last Updated on March 13, 2024 by Gopi Krishna Verma

नवडीहा। मंगलवार को नवडीहा ओपी क्षेत्र के गादी खुर्द में प्रेम-प्रसंग में एक युवक-युवती की शादी करा दी गई।युवक जमुआ थाना क्षेत्र के धरचाची के गोविंद यादव के बीस वर्षीय पुत्र दीपु यादव है। युवती नवडीहा ओपी क्षेत्र के गादी खुर्द के लड्डू यादव की पुत्री अनिता कुमारी है।युवक ने बताया कि वे हैदराबाद में काम करते हैं। युवती से पिछले ढाई वर्षों से प्रेम कर रहे हैं तथा कई दफे युवती से मिलने उनके गांव भी आ चुके हैं।

मंगलवार देर शाम को भी वह युवती से मिलने आया था कि युवती के परिजनों ने दोनों को गुफ्तगू करते पकड़ लिया और शादी करवा दी। घटना की सूचना युवक के परिजनों को उसी वक्त दे दी गई थी; परंतु वे लोग बुधवार शाम तक गादी खुर्द नहीं पहुंचे थे।
सूत्रों के अनुसार युवक के परिजन इस शादी को मानने को तैयार नहीं हैं। फिलहाल युवक, युवती के घर गादी खुर्द में ही आराम फरमा रहे हैं।