गुड़ न्यूज: RBI द्वारा आयोजित फाइनेंशियल लिट्रेसी क्विज में शहरपुरा, नवडीहा व कुरहोबिंदो के बच्चों ने पुरे प्रखंड़ में मारी बाजी
Last Updated on May 2, 2023 by dahadindia
जमुआ। मंगलवार का दिन जमुआ के नवडीहा ओपी क्षेत्र के लिए गौरवशाली व ऐतिहासिक रहा। और रहे भी तो क्यों नहीं जब इस क्षेत्र के दो प्लस टू और एक हाई स्कूल के छह बच्चों ने आरबीआई द्वारा आयोजित प्रखंड़ स्तरीय अखिल भारतीय क्विज प्रतियोगिता में प्रचम लहराते हुए प्रखंड़ में नाम रौशन किया है।
+2 नवडीहा व शहरपुरा के बच्चे द्वितीय व तृतीय वहीं हाई स्कूल कुरहोबिंदो के रहे प्रथम स्थान पर:
बताते चलें कि उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय शहरपुरा से कल्पना कुमारी और सुचित्रा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसे संयुक्त रूप से तीन हजार की राशि प्रदान किया गया। प्लस टू नवडीहा उच्च विद्यालय नवडीहा से शिवशंकर कुमार वर्मा व रोबिन कुमार वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर संयुक्त रूप से चार हजार की राशि प्राप्त की। वहीं हाई स्कूल कुरहोबिंदो के ऋतिक कुमार व श्रवण कुमार प्रथम स्थान प्राप्त कर पांच हजार की परितोषिक राशि प्राप्त की। शहरपुरा के बच्चों ने प्रधानाध्यापक अमित त्रिपाठी, साजिद हुसैन व नेतलाल यादव, नवडीहा के ऋषिकांत सिन्हा व चंद्रदेव वर्मा तथा कुरहोबिंदो के बच्चों ने एचएम उपेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में तैयारी कर सफलता हासिल किया।
क्या है वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम और एनएफएलएटी:
आरबीआई द्वारा आयोजित अखिल भारतीय क्विज प्रतियोगिता एक अनोखी पहल है। इसमें सिर्फ सरकारी स्कूलों के 8वीं, 9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य बच्चों को वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूक करना है। प्रतियोगिता प्रखंड स्तर से प्रारम्भ होकर जिला, राज्य और ज़ोनल स्तरों के आयोजन के बाद राष्ट्रीय स्तर पर सम्पन्न होती है। क्विज का संचालन एनएफएलएटी के गाइडलाइंस पर किया जाता है।
NFLAT अर्थात् नेशनल फाइनेंशियल लिट्रेसी असाइनमेंट टेस्ट स्कूली छात्रों के बीच वित्तीय साक्षरता के स्तर को मापने के उद्देश्य से अपनी तरह का पहला राष्ट्रीय स्तर का परीक्षण है। इस परीक्षण के माध्यम से एनसीएफई अर्थात् नेशनल सेंटर फॉर फाइनेंशियल इजुकेशन का उद्देश्य स्कूली छात्रों को बुनियादी वित्तीय कौशल प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है जो समाज में उनकी पूर्ण भागीदारी और जीवन भर कल्याण के लिए आवश्यक हैं।
देखें वीडियो-