गावां हाट बाजार से मिला अज्ञात शव, पुलिस ने शव को जब्त कर भेजा पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह
Last Updated on March 14, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। हाट बाजार में गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ ग्रामीणों ने देखा। जिसके बाद इसकी सूचना गावां पुलिस को दी। सूचना के बाद युक्त स्थल गावां पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल के बाद शव को जब्त कर पोस्टमार्ट के लिए गिरिडीह भेज दी।
गावां मुखिया कन्हाय राम ने थाना को दिए लिखित आवेदन में बताया कि युक्त अज्ञात व्यक्ति महीना दिन से गावां में देखा गया था और वह इधर-उधर भीख मांग कर खाता था। लिखा कि उसकी मौत स्वास्थ्य खराब रहने के कारण हुई है।
इधर थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने कहा कि ऑडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है।