गावां में कोयले के अवैध कारोबार से धधक रहे ईंट भट्ठे
Last Updated on March 15, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। झारखंड में इन दिनों अवैध खनन सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। जिसके चलते कई नेता और अधिकारी ईडी के रडार पर हैं।
मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल अधिकारियों से कह चुके हैं कि किसी भी हालत में अवैध खनन नहीं होना चाहिए; लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रशासन द्वारा अवैध कारोबार पर लगाया गया ब्रेक अब फेल हो गया है।
अवैध “काले सोने” से गावां प्रखंड में कोयले का काला कारोबार जारी है और ईट भट्ठों में सप्लाई हो रहें है। और प्रशासन मौन है।