जनता से मिलने आई हूं: कल्पना सोरेन
Last Updated on March 20, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले के गांडेय विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव है। ऐसे में यहां राजनीति चरम पर है। भले ही वोटिंग 20 और 25 मई को है; लेकिन नेता अभी से ही मतदाताओं तक पहुंचने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में ज़िले के बेंगाबाद, गांडेय प्रखंड में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का दो दिवसीय दौरे पर है। इसी कड़ी में बुधवार को कल्पना सोरेन गिरिडीह पहुंची गिरिडीह से बेंगाबाद चौक पर कार्यकर्ता द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
साथ ही बेंगाबाद से झलकडीहा स्थित झामुमो के पूर्व स्व. सालखन सोरेन की पत्नी से मुलाकात की। साथ ही स्व. सालखन सोरेन की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि दी।इसके बाद गांडेय से के लिए रवाना हो गए। वहीं रात्रि विश्राम उत्सव उपवन में किया जाएगा।
मौके पर उपस्थित राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनू, नुनुराम मरांडी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।