गावां: अवैध शराब तस्करी में लिप्त दो गिरफ्तार, 110 पेटी डुप्लीकेट शराब बरामद
Last Updated on March 22, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। गावां में गुप्त सूचना के आधार पर अवैध विदेशी शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किया गया। इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग के सबइंस्पेक्टर रवि रंजन के साथ धनवार पुलिस साथ में थी।
उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी में टीम ने शराब माफिया बबलू साहा व उसके सहयोगी हीरा सिंह व एक अन्य को टीम ने गिरफ्तार किया है। वहीं शराब लदे ब्रेजा कार सहित गोदाम में छुपाकर कर रखे गए एक सौ दस पेटी अवैध नकली विदेशी शराब व स्प्रिट के तीन खाली गैलन को भी जब्त कर अपने साथ ले गई। हीरा सिंह को पुलिस ने भागने के क्रम में दौड़ा कर पकड़ा। वहीं शराब माफिया बबलू साहा अपनी ब्रेजा कार से शराब ढोते हुए रंगों हाथ पकड़ा गया।
यहां दिलचस्प पहलू यह है कि यह अवैध विदेशी शराब के फैक्ट्री का संचालन सरकारी शराब दुकान के बगल में ही किया जा रहा था। इस कार्रवाई की अगुवाई कर रहे उत्पाद एसआई रवि रंजन ने बताया कि गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि गावां से अवैध नकली विदेशी शराब बिहार सप्लाई किया जाता है। जिसके बाद टीम बनाकर छापेमारी की गई। यहां अहम पहलू यह है कि छापेमारी की जानकारी गावां पुलिस को शराब बरामदगी के बाद दी गई।