सर जेसी बोस में नवम् में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी
Last Updated on March 31, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। शनिवार को गिरिडीह ज़िले के सर जेसी बोस विद्यालय परिवार के लिए उत्सव का माहौल रहा। वहीं विद्यालय परिवार में वर्ग नवम् में नामांकन के लिए गत दिनों आयोजित नामांकन प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसे लेकर विद्यालय में छात्राओं और अभिभावकों का रोमांच चरम सीमा पर था। कुल 200 सीटों के लिए नामांकन में 80 सीट अनारक्षित कैटिगरी, 20 ईडब्ल्यूएस, पिछड़ी जाति-1 के लिए 28, पिछड़ी जाति-2 के लिए 22, अनुसूचित जाति के लिए 26 और अनुसूचित जनजाति के लिए 24 सीटों पर नामांकन के लिए मेधा सूची का प्रकाशन जिला शिक्षा पदाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी किया गया।
चयनित सूची में नाम देखने के लिए छात्राओं एवं अभिभावकों का हुजूम उमड पड़ा था। पूरे विद्यालय परिवार में उत्सव सा माहौल था और जिन छात्रों का चयन उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन के लिए हुआ, उनके चेहरे और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। कई छात्राओं ने तो स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में चयन होना मेरे सपने जैसा था मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती।
वहीं दूसरी तरफ प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने चयनित छात्राओं को चॉकलेट खिलाकर शुभकामना दी और उनके अभिभावकों के साथ एक संगोष्ठी आयोजित की जिसमें आगामी 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक प्रोविजनल नामांकन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
प्रोविजनल नामांकन में विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र जैसे प्रमाण पत्रों के लिए 10 दिनों का अतिरिक्त समय दिया गया। वहीं ओपन हाउस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की वरीय शिक्षिका पपिया सरकार, मोहम्मद अख्तर अंसारी, इंद्रदेव शाह और राकेश कुमार, संध्या संथालिया, गीता कुमारी सिंह, समिता प्रसाद, कुसुम कुमारी, सपना कुमारी, बम शंकर मंडल, पुलेज मरांडी, समीर सोरेन, कामदेव प्रसाद, अमरेश कुमार सहित पूरा विद्यालय परिवार इस कार्यक्रम में तन मन से लगा हुआ था।