पुलिस ने कोयला लोड पिकअप वैन को किया जब्त; मालिक, चालक और व्यापारी पर केस दर्ज
Last Updated on April 1, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर सरिया बगोदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम की अगुआई में एक टीम गठित कर सरिया अंचल पुलिस निरीक्षक ज्ञानरंजन कुमार एवं भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज, आरक्षी रामेश्वर राम, बिरजू राम के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
इस बीच देर रात ग्राम डुमरुआ प्राथमिक विद्यालय के पास पुलिस दल से करीब 100 मीटर की दूरी पर वैन चालक वाहन को खड़ी कर भागना शुरू कर दिया संदेह के आधार पर पुलिस बल ने चालक का पीछा किया; परंतु अंधेरे का फायदा उठा कर चालक भागने में सफल रहा। इस बीच पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पिकअप वैन में लगभग 3.5 टन कच्चा कोयला लोड है, जिसका कोई भी कागजात वाहन में उपलब्ध नहीं था। जब्त वाहन संख्या डब्लूबी 41 एच 3222 को थाने लाकर भारतीय दंड संहिता 414/34 के तहत कांड संख्या 71/24 दर्ज करते हुए वाहन मालिक, चालक तथा व्यापारी बहादुर साव पिता महेंद्र साव एवं जयदेव साव पिता स्वर्गीय परमानंद साव दोनों ग्राम रजमनिया थाना बिरनी जिला गिरिडीह के निवासी को अभियुक्त बनाया गया है। बाकी अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।