इंपीरियल पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, टॉपर को किया गया सम्मानित
Last Updated on April 1, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। सोमवार को बरहमसिया चौक में स्थित इंम्पीरियल पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इस बीच प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद वर्मा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दिया, साथ हीं उन्होंने छात्रों को उत्कृष्टता की ओर प्रेरित किया और उनकी मेहनत की सराहना किया।
मौके पर विद्यालय के सभी कक्षाओं के पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रधानाध्यापक रोहित कुमार ने भी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनकी सफलता पर गर्व महसूस किया।
मंच संचालन करते हुए बिपीन कुमार ने छात्र-छात्राओं को उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। उत्तीर्ण छात्रों में स्कूल की टॉपर रहीं कक्षा आठवीं ए से मानसा सन्यूक्ता (99.30%), दूसरा स्थान रहा कक्षा सातवीं ए से प्रियंका कुमारी (99%) और तीसरा स्थान प्राप्त की कक्षा आईबी से सोनाक्षी कुमारी(98.50%) का उत्कृष्ठ प्रदर्शन रहा।