जनप्रतिनिधियों की टीम ने किया विभिन्न पंचायतों की योजनाओं का निरीक्षण

0

Last Updated on April 2, 2024 by Gopi Krishna Verma

स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, मनरेगा, स्वस्थ्य केंद्र में गड़बड़ियां उजागर हीरोडीह थाना क्षेत्र के शिबुडीह, धोथो, बलीडीह कारोडीह सहित विभिन्न गांवों में चल रही योजनाओं का किया औचक निरीक्षण

जमुआ। मंगलवार को जमुआ प्रमुख प्रतिनिधि, उपप्रमुख एवं बीस सूत्री अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से पंचायतों में चल रहे विभिन्न योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। जांच में कई गड़बडियां उजागर हुई।मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास से जुड़ी योजनाओं में कई कमियां दृष्टिगोचर हुई, जिन्हें वहां पर उपस्थित आमजनों ने भी पुष्टि की।

उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय शिबुडीह में दो में से एक शिक्षक उपस्थित थे। ऑफिस तक साफ सुथरा व व्यवस्थित नहीं था। मीनू के अनुसार एमडीएम नही चल रहा था। उत्क्रमित मध्य विद्यालय धोथो में डेढ़ बजे ही बच्चे घर चले गए थे। 6 में चार शिक्षक उपस्थित थे।

उत्क्रमित प्राथमिक स्कूल लहंगिया 2 बजे बन्द था। कोई शिक्षक या बच्चा वहां नहीं था। उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कारोडीह में दो में से एक शिक्षक उपस्थित पाए गए। स्कूल परिसर में गंदगी का अंबार पाया गया। शिक्षक कलीमुद्दीन ने बतलाया सचिव अबसेंटी जमा करने जमुआ गए हैं। परीक्षा की वजह से बच्चे जल्दी चले गए। प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र शिबुडीह एक ड्रेसर के भरोसे चल रहा है। एक्सपायरी दवाओं का जखीरा पाया गया। 6 अक्टूबर 23 से उक्त उपकेंद्र में स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू की गई। अबतक महज 375 मरीजों ने ओपीडी में प्राथमिक उपचार करवाया। ड्रेसर जय कुमार सिन्हा ने कहा कि डॉक्टर की जरूरत है। एसएचओ भी बैठने लगें तो मरीज रोज जुटने लगते।

आंगनबाड़ी केंद्र धोथो में भवन की कमी है। सेविका ताहिरा तबस्सुम ने बतलाया कि 78 नामांकित बच्चे हैं; लेकिन भवन की कमी है। लहंगिया,कारोडीह में कुछ अपात्र के नाम भी अबुआ आवास के लाभुकों की सूची में है ऐसा ग्रामीणों ने प्रतिनिधियों से शिकायत किया।धोथो से मजदूर पलायन करने पर मजबूर हैं। मनरेगा से कोई कार्य कहीं दिख नहीं रहा है। पंचायत सचिवालय बन्द पाए गए। ग्रामीणों ने बतलाया कि पंचायत सचिव रोजगार सेवक पंचायत सचिवालय में नियमित बैठते नहीं।

निरीक्षण टीम में प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव,उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी, प्रखंड़ 20सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष जुनैद, पंसस धोथो मो इजरायल सदर, पालमो के पंसस प्रतिनिधि सिंटू यादव थे। प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने कहा कि मनरेगा में गड़बड़ियां व्याप्त है। अपात्रों को अबुआ आवास का लाभ दिया जा रहा है। स्कूली शिक्षा व्यवस्था चौपट है। कहा कि जांच के बाद शिकायतों को लिखित रूप में गिरिडीह के उपायुक्त एवं पंचायती राज विभाग को दिया जाएगा।

उप प्रमुख रब्बुल हसन ने कहा आंगनबाड़ी केंद्र 12 बजे बन्द पाए गए हर जगह। 20 सूत्री अध्यक्ष जुनैद ने कहा कि पीडीएस व्यवस्था एवं मनरेगा में भारी गड़बड़ी है।इसकी शिकायत वे अपने स्तर से करेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed