कलश यात्रा व पूजनोत्सव के साथ मां मथुरासिनी पूजा शुरू
Last Updated on April 2, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। माहुरी वैश्य समाज की कुलदेवी मां मथुरासिनी की पूजा जमुआ प्रखंड़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कलश यात्रा एवं पूजनोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।
मंगलवार को जमुआ, मिर्जागंज, रेम्बा, पिंडराबाद, खरगडीहा, चुंगलो एवं मल्हो में कलश यात्रा, शोभा यात्रा के साथ मां मथुरासिनी की पूजा हुई। तत्पश्चात् भंडारा का आयोजन किया गया। रात्रि में भजन कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। जमुआ बाजार में माहुरी नवयुवक पूजा समिति द्वारा थाना रोड हरला में संतोष कंधवे के घर पर पूजा सम्पन्न किया।
इस दौरान माहुरी वैश्य मंडल जमुआ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार भदानी, सचिव संजय लोहानी, बीरेंद्र गुप्ता, सुधीर गुप्ता, मनोज लोहानी, अंकित गुप्ता, सतीश सेठ, राजीव कंधवे, पंकज कंधवे सहित कई लोग शामिल थे।
वहीं मिर्जागंज लिलिया देवी स्मृति भवन स्थित मथुरासिनी मंदिर में स्थानीय माहुरी समाज की महिला पुरुष ने सुबह सूर्य मंदिर तालाब से जल भर कलश मंदिर परिसर लाया। दोपहर दो बजे से पूजा प्रारम्भ कर सम्पन्न किया। इस दौरान सैकड़ों महिला पुरुष और बच्चे शामिल थे।