गावां: पांच अप्रैल को छात्र युवा संवाद में जुटेंगे हजारों युवा
Last Updated on April 3, 2024 by Gopi Krishna Verma
गांवा। प्रखंड़ अंतर्गत बनवासी उच्च विद्यालय बेंडरो क़े समक्ष पंचायत समिति सदस्य अकलेश यादव की अध्यक्षता में एक बैठक किया गया। बैठक में तय किया गया कि आगामी 5 अप्रैल को छात्र युवा संवाद को सफल बनाने के लिए सांख पंचायत से बढ़-चढ़ कर नौजवान छात्र भाग लेंगे।
मौके पर मनीष कुमार, राकेश कुमार, सदानन्द कुमार, कुलदीप कुमार, मुन्ना कुमार, कुलदीप कुमार, जीतू कुमार, सुरेश कुमार, सचिन कुमार समेत दर्जनों नौजवान साथी मौजूद थे।