बड़ी ख़बर: रिजल्ट से पहले 9वीं व 11वीं में करें नामांकन: डीईओ
Last Updated on May 9, 2023 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। कक्षा 8 से लेकर 12वीं तक की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी है। प्रोन्नत विद्यार्थियों में सीखने की निरंतरता बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि उनकी नियमित कक्षा संचालित की जाए। अतः कक्षा 8 की परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को पोषक क्षेत्र के उच्च विद्यालय में कक्षा 9 में औपबंधिक रूप से नामांकन लेकर प्रिपरेटरी कक्षाएं संचालित करने एवं कैरियर गाइडेंस करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम टोप्पो द्वारा सभी माध्यमिक विद्यालयों को दिया गया है। मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि कक्षा आठ के अध्ययनरत बच्चों की सूची उच्च विद्यालयों को उपलब्ध कराते हुए अभिभावकों से सीधा संपर्क करते हुए वर्ग 8 के सभी बच्चों का वर्ग 9 में नामांकन कराना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार वर्ग 9 से 10 में प्रोन्नत विद्यार्थियों के लिए भी प्रिपरेटरी कक्षाएं एवम करियर गाइडेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।