स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नामांकन शुरु,जाने पूरी प्रक्रिया
Last Updated on May 10, 2023 by dahadindia
मुख्य बातें-
- गिरिडीह जिले के 04 उत्कृष्ट विद्यालय (School of Excellence) शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 में नामांकन प्रारंभ।
- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्धता (Affiliation) प्राप्त कर विद्यालय का संचालन अंग्रेजी माध्यम से प्रारंभ किया जा रहा है।
- आवेदन जमा करने की तिथि 15 मई निर्धारित है। साथ ही चयन परीक्षा की तिथि 19 मई, फर्स्ट मैरिट लिस्ट का प्रकाशन 22 मई तथा नामांकन लेने की तिथि 23 मई से 8 जून तक निर्धारित किया गया है।
- आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।
गिरिडीह। राज्य सरकार के सतत् प्रयास के तहत सरकारी विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत गिरिडीह जिले के 04 विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय School of Excellence के रूप में मान्यता दी गयी है। राज्य सरकार द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्धता (Affiliation) प्राप्त कर विद्यालय का संचालन अंग्रेजी माध्यम से प्रारंभ किया जा रहा है। संबंधित विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी। सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड राँची के आलोक में गिरिडीह जिले में संचालित सभी चारों उत्कृष्ट विद्यालय (School of Excellence ) 1. उत्क्रमित +2 सर. जे. सी. बोस बालिका उच्च विद्यालय, गिरिडीह, 2. उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय पचम्बा, 3. कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, गिरिडीह एवं 4. मॉडल विद्यालय डुमरी में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 में नामांकन होना है। जहां बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि आवेदन जमा करने की तिथि 15 मई निर्धारित है। साथ ही चयन परीक्षा की तिथि 19 मई, फर्स्ट मैरिट लिस्ट का प्रकाशन 22 मई तथा नामांकन लेने की तिथि 23 मई से 8 जून तक निर्धारित किया गया है। आवेदन संबंधित उत्कृष्ट विद्यालय से प्राप्त एवं https://jepc-jharkhand-gov-in ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।