सड़क की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए जनप्रतिनिधियों की टीम ने किया निरीक्षण पकड़ी गई गड़बडियां, संवेदक के लोग भागे
Last Updated on April 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। प्रखंड़ के बलैडीह धोथो 4 किमी निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच होने तक काम को रोकने की मांग की है।
ग्रामीणों की मांग पर सोमवार शाम प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, उप प्रमुख रब्बुल हसन, प्रखंड़ 20सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, 20सूत्री सदस्य सच्चिदानंद सिंह, धोथो के पंसस इजराइल, धुरैता के पंसस प्रतिनिधि पंकज यादव निर्माणाधीन सड़क पर स्थल पर पहुंचे।कार्य की गुणवत्ता को देखकर जनप्रतिनिधि बिफर पड़े।
प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने कहा ग्रामीणों की शिकायत जायज है। संवेदक को जैसे-तैसे काम करने नहीं देंगे। कहा कि अलकतरा और बिटुमिनस की मात्रा बहुत ही कम दी जा रही है। प्रखंड़ 20सूत्री अध्यक्ष जुनैद ने कहा कि हल्की सी खरोंच को सड़क बर्दास्त नहीं कर पा रहा है, पिचिंग उखड़ रहा है। कहा थिकनेस अपेक्षाकृत कम है।
सदस्य सच्चिदानंद सिंह ने कहा जमुआ से खोरीमहुआ सड़क सुदृढ़ीकरण के कार्य मे भी भारी लूट है। नाली निर्माण में छड़ काफी कम दिया जा रहा है। मिनी प्लांट के छड़ और सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है।
उप प्रमुख रब्बुल हसन ने कहा ग्रामीणों के साथ है। कहा कि तबतक कार्य बाधित रहेगा ज़बतक कि सक्षम पदाधिकारी द्वारा कार्य का निरीक्षण कर कार्रवाई नही की जाती है। पंसस इजरायल एवं पंकज यादव की अगुवाई में हुई निरीक्षण के दौरान अच्छी संख्या में ग्रामीण भी मौजद थे। जांच टीम को देखते ही संवेदक के सारे लोग रफूचक्कर हो गए।