जमुआ के द्वारपहरी होटल में छापेमारी में बड़े पैमाने पर अवैध शराब के स्टॉक जब्त
Last Updated on April 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। होटलों और रेस्टूरेंट में अवैध तरीके से शराब परोसने को लेकर जमुआ पुलिस सख्ती बरते हुए है।
इसी क्रम में एसपी के निर्देश पर खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज सिंह ने जमुआ थाना इलाके के द्वारपहरी गांव स्थित एक होटल में छापेमारी किया।
एसडीपीओ के नेत्तृव में जमुआ पुलिस ने जिस होटल में छापेमारी किया। उसे उसी गांव के महेन्द्र वर्मा और उसके भतीजे राजेश वर्मा चला रहे थे। दोनों चाचा-भतीजा अपने होटल में अवैध रुप से शराब भी परोस रहे थे। इसी क्रम में पुलिस ने होटल में छापेमारी कर शराब और बीयर के स्टॉक को जब्त किया।
जब्त स्टॉक में 30 पीस केन बीयर, 81 पीस गॉडफादर बीयर, हंटर का 135 पीस बीयर का बोतल, छह पीस रॉयल चैलेजर, 5 पीस मैकडेवल, छह पीस स्टरलिंग रिर्जव, 3 पीस रॉयल स्टेग समेत 30 लीटर महुआ शराब शामिल है।
छापेमारी के दौरान भतीजा राजेश वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि चाचा महेन्द्र वर्मा फरार होने में सफल रहा।