धनवार: कैलपूर में एफआईआर के बाद भी दिन-रात हो रहा अवैध निर्माण कार्य
Last Updated on April 13, 2024 by Gopi Krishna Verma
एसडीओ ने दिया जांच का आदेश
गिरिडीह। धनवार थाना क्षेत्र के घोडथम्भा ओपी अंतर्गत निमाडीह पंचायत के कैलपूर गांव में पुराना सरकारी स्कूल भवन को कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा ध्वस्त कर अवैध तरिके से निर्माण कार्य किया जा रहा है। पुलिस और आलाधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा लिखित सूचना के बाद भी अवैध निर्माण कार्य जारी है।
ग्रामीणों का कहना है कि आखिर किसके आदेश पर पुराना सरकारी स्कूल बिल्डिंग को तोडा गया ? और कैसे अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है ? घोडथम्भा ओपी में इस मामले को लेकर कांड संख्या 81/24 दिनांक 11अप्रैल 2024 को दर्ज किया गया है। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ग्रामीणों द्वारा अवैध निर्माण को एसडीओ से शीघ्र ध्वस्त करने की मांग की गई है, नहीं तो कहा गया कि ग्रामीण उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे।
ग्रामीण गौरीशंकर यादव ने कहा कि उनके पूर्वजों ने लगभग 50 वर्ष पहले सरकारी स्कूल भवन निर्माण के लिए जमीन दान दिया था । उस पर अवैध निर्माण कार्य गलत है।