छठ पर अरगाघाट में उमड़ी भीड़
Last Updated on April 15, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। रविवार को गिरिडीह ज़िले में चैती छठ को लेकर लोगों में श्रद्धा का भाव दिखा। इस बीच अरगाघाट छठ घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं तमाम छठ घाटों पर श्रद्धा व भक्ति के इस संगम से माहौल में भक्ति का रस घुला रहा।
उदीयमान भास्कर को अर्घ्य दिए जाने के साथ ही सोमवार को चार दिनों तक चलने वाले इस व्रत का समापन हो जाएगा। इधर गिरिडीह पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तरह से पैनी नजर बनाए हुए था।