पुलिस केंद्र गिरिडीह में मना अंबेडकर जयंती
Last Updated on April 15, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। रविवार को पुलिस केंद्र गिरिडीह में विश्व रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिचारी प्रवर राकेश कुमार रंजन ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर विनोद रवानी, विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र प्रसाद (विशेष शाखा ) एवं पुलिस उपाधीक्षक कौशर अली, परिचारी राहुल रजक, नितिश कुमार, पुलिल एसोसिएशन के सकीला बास्के, मेंस एसोसिएशन के संतोष कुमार मनितोष कुमार, संजीव कुमार, सिकेन्दर कुमार उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनोद रवानी कहा कि बाबा साहब दलित आदिवासी पिछड़ों एवं अल्पसंख्यक के आरक्षण देकर समता मूलक समाज का नीव रखा। डीएसपी सत्येंद्र प्रसाद विशेष शाखा कहा की बाबा साहब डॉक्टर के साथ छुआछूत होने के बावजूद भी वे अथक प्रयास से संविधान लिखने का जब मौका मिला तो उन्होंने सभी जाति धर्म लिंग के लिए के समता मूलक समाज के लिए काम किया।
कार्यक्रम का संचालक सुनील कुमार रजक एवं धन्यवाद ज्ञापन जय नारायण पासवान द्वारा किया गया। इसके अलावे मुख्य वक्ता के रूप में राजकुमार रविदास, दशरथ कुमार दास, जगराम, अशोक पासवान, विकास पासवान, संजय पासवान, पुष्कर कृष्णा ने अपने विचार रखें।इसके अलावा उमेश राम, प्रशांत दास, उदय कुमार, मनोज दास, रूपा कुमारी, ललिता कुमारी, अजय पासवान, ममता कुमारी, सुभाष, नरेश रजक, आदित्य कुमार, सुनील रजक सहित सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।