बहुद्देशीय सामुदायिक भवन की छत ढलाई में एक्सपायरी सीमेंट का प्रयोग, विरोध पर उतरे ग्रामीण
Last Updated on April 16, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड़ क्षेत्र के प्रमुख तीर्थस्थली मां डबरसैनी मन्दिर प्रांगण में बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन निर्माण में संवेदक की लापरवाही सामने आ रही है। मंगलवार को सामुदायिक भवन के छत की ढलाई होनी थी जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संवेदक एक्सपायरी सीमेंट का प्रयोग कर छत की ढलाई करने वाला था तभी ग्रामीणों की नजर सीमेंट पर पड़ी तो उन्होंने इसका विरोध किया। परन्तु संवेदक इसी सीमेंट को लगाने के लिए अड़ा रहा।
वहीं संवेदक ने कहा कि सीमेंट एक्सपायर नहीं होता है; फिर इस सिंमेट का प्रयोग क्यों नहीं किया जा सकता है। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना विभाग के जेई को दिया। जेई ने भी इसे जायज ठहराते हुए कहा कि अभी सीमेंट एक्सपायर नहीं हुआ है। इसका बिल मेरे पास है किसी के कहने से सीमेंट एक्सपायर नहीं होता है। कुछ दिन पहले हीं मैंने कार्यस्थल पर जाकर देखा है एवं उसी सीमेंट से कॉलम एवं लेंटर्न की ढलाई हुई है। तभी उग्र ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला उपायुक्त से करने का प्लान बनाया, जिसके बाद जेई हलचल में आया एवं संवेदक को एक्सपायरी सीमेंट नहीं लगाने का निर्देश दिया। जेई के निर्देश के बाद में संवेदक ने साधारण सीमेंट ढलाई के लिए मंगवाया। हालांकि जेई ने दुबारा संवेदक को ढलाई स्पेशल सीमेंट लगाने का निर्देश दिया।
इतना होने के बाद भी जब संवेदक बिना जेइ के ढलाई का कार्य शुरू कर दिया तब पुनः ग्रामीणों स्थानीय मुखिया इस्लाम अंसारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया।
मुखिया का कहना था कि जब तक जेई कार्य स्थल पर नहीं आते हैं तब तक ढलाई शुरू नहीं किया जाएगा। जिस पर संवेदक ने जेई से बात किया तो जेइ ने कहा वह चुनाव में व्यस्त हैं; इसलिए कार्यस्थल पर नहीं आ सकते हैं। परन्तु ग्रामीण जेइ की उपस्थिति में ही ढलाई शुरू करने पर अड़े रहे। परंतु चुनाव प्रशिक्षण का हवाला दे कर जेई कार्य स्थल पर आने में असमर्थता जताया।
इधर संवेदक ग्रामीणों एवं खबर संकलन करने आए पत्रकारों पर भी प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी देते रहे समाचार लिखे जाने तक छत की ढलाई रोक दी गई है।