रामनवमी पर जिले भर में उत्साह, बदले गए भगवा ध्वज

0

Last Updated on April 17, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। ज़िले में बुधवार को हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार रामनवमी आस्था के साथ मनाया जा रहा है। वहीं पर्व को लेकर जगह-जगह पर भगवा ध्वजा लहराया गया तो शोभायात्रा भी निकाली गई। वहीं भक्ति गीत से पूरा इलाका गुंजायमान रहा है। रामनवमी के अवसर पर गिरिडीह शहर के कई अखाड़ा कमिटियों की और से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

जय श्रीराम के जयघोष के साथ जुलूस में शामिल लोग बैंडबाजे के धुनों पर थिरकते रहे। पूरा इलाका मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन है। वहीं श्रद्धालुओं ने अपने घरों की छत और आंगन में विधिवत पूजा-अर्चना कर महावीरी पताके फहराए। शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर, मोहलीचुंआ, हुट्टी बाजार, हनुमानगढ़, अरगाघाट, सिहोडीह, पपरवाटांड़, बनियाडीह हनुमान मंदिर, शास्त्री नगर, न्यू बरगंडा, बरगंङा, बरमसिया, पचंबा, अलकापुरी, भंडारीडीह, पचंबा, समेत ग्रामीण क्षेत्र के मोतीलेदा, केंदुवागढहा, परसन, कोल्हासिंग, बिजलिबथान, छोटकी खरगडीहा , बेंगाबाद, पारडीह के अलावे समेत सभी जगहों पर आयोजन किया जा रहा है।

शहर के बड़ा चौक में विभिन्न अखाड़ा कमिटियों की ओर एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए। इधर आज फिर शाम को गिरिडीह शहरी क्षेत्र समेत ग्रामीण इलाकों में शाम को अखाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इधर गिरिडीह पुलिस द्वारा सभी संवेदनशील इलाके में पैनी नजर बनाए हुए हैं। साथ ही ड्रोन कैमरा से निगरानी बना रखी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *