मैट्रिक रिजल्ट: नवडीहा स्कूल से 96.20% के साथ सुनीता व 95.40% के साथ सुषमा बनी 3rd व 6th जिला टॉपर
Last Updated on April 19, 2024 by Gopi Krishna Verma
पिछले दो वर्षों से प्लस टू नवडीहा उच्च विद्यालय नवडीहा के बच्चे जिला टॉप-टेन में हो रहे शामिल
नवडीहा। विद्यालय के दो छात्राओं ने जिले में टॉप-टेन में स्थान पाकर विद्यालय परिवार का मान बढ़ाया है। विद्यालय की सुनीता कुमारी, पिता बबलू नारायण देव, जियोटोल ने 96.20 प्रतिशत के साथ जिले में तीसरा व सुषमा कुमारी, पिता किशुन महतो, मंझलाडीह ने 95.40 प्रतिशत के साथ जिले में छठा स्थान पाया है।
वहीं यदि जमुआ प्रखंड़ की बात की जाए तो सुनीता ने प्रथम व सुषमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। बताते चलें कि पिछले दो वर्षों से नवडीहा के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिला टॉप-टेन में स्थान बनाते आया है। इस वर्ष भी ये रिकॉर्ड जारी रहा।
दोनों छात्राओं ने बताया कि वे आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं। दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक ऋषिकांत सिन्हा व स्कूल शिक्षकों सहित अपने माता-पिता को दिया है। सुनीता ने अपने निजी शिक्षक नरेश वर्मा का विशेष रुप से आभार जताया है।
बहोरियाडीह व शहरपुरा के मैट्रिक परिक्षार्थियों का भी रहा बेहतरीन प्रदर्शन
वहीं क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बहोरियाडीह के प्रियंका कुमारी व राम पवित्र दोनों परिक्षार्थियों 93.80 प्रतिशत समान अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना। प्रियंका मेडिकल तो राम सिविल सेवा में करियर बनाना चाहते हैं। दोनों ने सफलता का श्रेय विद्यालय शिक्षकों व माता-पिता को दिया है।
अंचल क्षेत्र के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय शहरपुरा से रंजन कुमार तुरी ने 90 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में टॉप किया है।