बेंगाबाद: ऑटो सहित प्रतिबंधित मांस जब्त, मामले में दो गिरफ्तार
Last Updated on April 23, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरफ्तार दोनों गिरिडीह के कुरैशी मोहल्ला के, मांस को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया लैब
गिरिडीह। ज़िले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बघरा में सोमवार रात गौ-मांस को लेकर खूब हंगामा हुआ। यहां दो युवक टेंपो में प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहा था। जिसे ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया। इस दौरान ग्रामीणों ने खूब हंगामा किया।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन आई और लोगों को समझा-बूझकर शांत करवाया। बाद में पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई। इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि यहां से आए दिन गाय की चोरी हो रही थी। घर में बंधा हुआ गाय को रस्सी काटकर चोरी कर लिया जा रहा है। जिसकी शिकायत कई बार प्रशासन से भी किया गया है; लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
मौके पर एसडीपीओ बिनोद रवानी ने मोर्चा संभाला और मामले को शांत करवाया।