डुमरी: घुजाडीह में लड्डू फैक्ट्री के गड्ढे में डुबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों में आक्रोश
Last Updated on April 23, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। सोमवार शाम जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के घुजाडीह में लडडु फैक्ट्री द्वारा किए गए गड्ढे में डुबने से एक बच्चे की मौत हो गई।
पुलिस ने मंगलवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। बच्चे की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि घुजाडीह निवासी शिवा महतो का 8 वर्षीय पुत्र रवि कुमार घर से टयुशन के लिये निकला था। इस दौरान वह लड्डू फैक्ट्री में कार्यरत अपनी मां के पास गया। मां ने उसे वहां से टयुशन के लिए भेज दिया। फैक्ट्री में काम करने के बाद उसकी मां घर चली गई। जब देर शाम तक रवि घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे। शक होने पर जब परिजन और ग्रामीण फैक्ट्री के पीछे बने गडढे में खोजबीन की तो बच्चा उसी गडढे में डुबा हुआ मिला।
लोगों ने उसे गडढे से निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से लोगों में फैक्ट्री संचालक के खिलाफ काफी आक्रोश है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी: थाना प्रभारी प्रिनन ने बताया कि बच्चे के पिता द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है; लेकिन घटना के लिए किसी को जिम्मेवार नहीं ठहराया गया है।