धनवार: गिट्टी लदे ट्रैक्टर को छोड़ने के लिए सीओ पर 25 हजार लेने का आरोप, धरना पर बैठे ट्रैक्टर मालिक
Last Updated on April 24, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। बीते दिनों दो हाईवा और ट्रैक्टर को अवैध माइनिंग करते पकड़ते हुए जब्त कर जुर्माना लगाया गया। वहीं बुधवार को भी अंचलाधिकारी ने छापेमारी अभियान चलाकर परसन ओपी क्षेत्र से तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया। जिसमें दो ट्रैक्टर में बालु लदा था व एक ट्रेक्टर पर आधा डाला गिट्टी लोड था।
बालू लदा ट्रैक्टर को परसन ओपी के अभिरक्षा में देकर करवाई का निर्देश दिया गया। जबकि एक ट्रैक्टर गिट्टी लदा गाड़ी को प्रखंड परिसर लाया गया। उक्त ट्रैक्टर के मालिक से अंचल कर्मी के द्वारा पच्चीस हजार लेकर छोड़ दिया गया। इस संबंध में धनवार अंचलाधिकारी गुलजार अंजुम ने बताया की क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान परसन ओपी अंतर्गत धोबियासिंघा में JH11P6264 नंबर के लाल ट्रेक्टर को पकड़ा गया है। जब्त करते हुए परसन ओपी को जिम्मनामा दे दिया गया है और चालक सह मालिक ओपी क्षेत्र के जरीसिंघा निवासी राजेंद्र दास पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है।
कहा की बालू, पत्थर, गिट्टी समेत अन्य माइनिंग चीजों की बिना वैध चालान के परिचालन से राजस्व का नुकसान हो रहा। जिसको लेकर वरीय अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर आगे भी लगातार कारवाई, औचक निरीक्षण किया जाता रहेगा। उन्होंने उक्त कारोबारियों को निर्देश देते हुए कहा की गाड़ियों में संबंधित सामानों की वैध कागज लेकर चले अन्यथा पकड़े जाने पर भारी जुर्माना समेत संबंधित धाराओं में कारवाई अवश्य किया जाएगा। छापेमारी अभियान दल में इनके अलावा सीआई धनंजय प्रसाद, मानिस कुमार आदि अधिकारी शामिल थे।
वहीं गिट्टी लदा ट्रैक्टर के बाघमारी निवासी हजरत अली ने बताया कि हम अबुवा आवास के लाभुक के लिए बरजो से आधी गाड़ी गिट्टी लेकर जा रहे थे। इस बीच सीओ के द्वारा निरीक्षण में उनकी गाड़ी को जब्त कर ब्लॉक परिसर लाया गया। उन्होंने अंचलाधिकारी से कहा कि वे अबुआ आवास के लिए गिट्टी गाड़ी ले जा रहे है उसे छोड़ दिया जाय। वह बहुत गिड़गिड़ाया; परन्तु सीओ ने नही छोड़ा। इसके बाद उन्होंने बीडीओ को यह बात बताया उन्होंने भी सीओ को फ़ोन के माध्यम से जांच पड़ताल करने के लिए कहा।
इस बीच एक अंचलकर्मी के द्वारा उससे कहा गया कि उसको गाड़ी छोडवाना है तो पच्चीस हजार रुपया दो। उन्होंने किसी तरह कर्ज कर पच्चीस हजार रुपया लाकर कर्मी को ब्लॉक परिसर में नगद दिया। पैसा देने के बाद जब्ती गाड़ी को छोड़ दिया गया। इसके बाद वे गाड़ी लेकर घर चले गए। इसके बाद उन्होंने यह आपबीती माले नेता विनय संथालिया व मुखिया शंकर पासवान को बताया। जहां माले के दर्जनों लोग ट्रैक्टर मालिक के साथ प्रखंड़ के गेट के पास सीओ से वार्ता के लिए बैठ गए। लगभग एक घंटे के बाद सीओ कार्यालय से बाहर निकला जहां सभी लोगो ने पैसा वापस करने की मांग करने लगा।
इस बाबत सीओ ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कार्यालय से आवास चला गया। माले नेता विनय संथालिया, मुखिया शंकर पासवान के साथ ट्रैक्टर मालिक ने चौबीस घंटे के अंदर पैसा वापस करने की मांग की है।