सीएस की अध्यक्षता में विश्व मलेरिया दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
Last Updated on April 25, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गुरुवार को विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में सिविल सर्जन की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस दौरान सिविल सर्जन ने सभी अधिकारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। विश्व मलेरिया दिवस का उद्देश्य जनसमुदाय को मलेरिया सुरक्षा एवं बचाव के प्रति जगरूक करना एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनका व्यवहार परिर्वतन किया जाना है। इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस का थीम “Health Equity, Gender Equality and Human Rights”। (स्वास्थ्य समानता, लैगिंक समानता एवं मानव अधिकार) अब हमें मलेरिया उन्मूलन के लिए कार्य करना है जिससे ग्राम स्तर पर मलेरिया मुक्त किया जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व में मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य 2030 तक निर्धारित किया गया है।
कहा कि इस मलेरिया दिवस में हम संकल्प लें कि मलेरिया समाप्ति के लिए सकारात्मक एवं सशक्त पहल का आरंभ हम करेंगे। मलेरिया रोगी संख्या में कमी एवं मलेरिया से होनेवाले मुत्यु को रोकने हेतु भारत सरकार के द्वारा डायग्नोस्टिक टुल-वाईभेलेन्ट कीट, पी०एफ० रोगियों के उपचार हेतु कारगर दवा आर०टी०सू०ने 80 पैक एवं पी०भी० रोगियों के उपचार हेतु क्लोरोक्वीन एवं प्रईमाक्यून उपलब्ध करवाई गई है।
मलेरिया से बचाव एवं सुरक्षा हेतु किटनाशी युक्त मच्छरदानी उपलब्ध करवाई गई है साथ हीं मच्छरो के बचाव हेतु घरों के अन्दर कीटनाशी छिड़काव भी कराया जाता है। मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में कीटनाशीयुक्त मच्छरदानी का समुचित प्रयोग एवं आई०आर०एस० की स्वीकार्यता, घर के आस-पास में साफ-सफाई रखने एवं जल जमाव से बचने तथा सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पास मलेरिया जॉच एवं उपचार हेतु निःशुल्क व्यवस्था का लाभ उठाने संबंधित जनजागरूकता किया जाना अत्त्यंत आवश्यक है। सभी विभागों के समन्वय एवं समुहिक भागीदारी एवं प्रत्येक व्यक्ति के प्रयास से ही मलेरिया उन्मूलन कार्य किया जा सकता है। हमारा लक्ष्य मलेरिया परजीवी को नष्ट करना है। इस कार्य हेतु सभी मलेरिया रोगियों का प्रबंधन, कीटनाशीयुक्त मच्छरदानी की उपयोगिता निगरानी कार्य एवं जांच तथा उपचार ग्राम स्तर पर सुनिश्चित किया जाना है।
उन्होंने लोगों से आग्रह है किया की मलेरिया उन्मूलन कार्य में जन भागीदारी बने, अपने प्रयास से मलेरिया उन्मूलन हेतु कुशल प्रबंधन में अहम योगदान दें। अपने जिले को मलेरिया मुक्त बनाने का संकल्प ले एवं भविष्य को मलेरिया से सुरक्षित बनायें। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर प्रखंड़ स्तर पर ग्राम सभा, विद्यालय जगरूकता कार्यक्रम एवं प्रभात फेरी आयोजित की जा रही है। प्रखंड़ एवं जिला स्तर पर कार्यशाला एवं मलेरिया समाप्ति हेतू शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम एनएचएम, स्वस्थ विभाग के अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।