गिरिडीह: रेल पटरी पर शव मिलने से सनसनी
Last Updated on May 17, 2023 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। बुधवार को गिरिडीह कॉलेज के समीप एनएच 114ए पर बने न्यू गिरिडीह-कोडरमा रेलवे ओवरब्रिज के समीप पोल संख्या 101/12-13 के बीच एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक का पहचान पैंतीस वर्षीय नंदू राय के रुप में हुई है। परिजनों के अनुसार वह मंगलवार दोपहर 3 बजे से गायब था। वहीं वह अत्यधिक शराब का सेवन का आदि था। स्थानीय लोगों ने कहा कि घटना करीब देर रात की है। इसकी जानकारी लोगों को सुबह मिली। रेलवे पटरी पर शव मिलने की बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और घटना स्थल पर शव देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे 3 छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गए हैं। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस व गिरिडीह मुफ्फसिल पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और अग्रतर कार्रवाई में जुट गया है।