बड़ी खबर: गैस रिफिलिंग में विस्फोट, पांच झुलसे
Last Updated on April 25, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गुरुवार देर शाम साढ़े सात बजे शहर के बजरंग चौक स्थित किचन गैस सेंटर नामक दुकान में घरेलू गैस सिलिंडर फटने से पांच लोग झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना गैस रिफिलिंग के दौरान विस्फोट से हुआ। उसके बाद वहां आग लग गई। सूत्रों के अनुसार, घटना में बजरंग चौक निवासी दुकान के संचालक अनिल गुप्ता, उनकी पत्नी मंजू एवं उनका पुत्र अमन गुप्ता तथा गैस रिफिलिंग कराने गए थे।
पंजाबी मोहल्ला की 50 वर्षीय डॉली सलूजा और उनका पुत्र 22 वर्षीय हर्ष सलूजा घायल हो गए हैं। घटना के बाद हड़कंप मच गया। किसी तरह आग को अगल-बगल के लोगों द्वारा बुझाया गया और इसके बाद आनन-फानन में क्रमवार तीन घायल लोगों को बगल के एक नर्सिंग होम और पंजाबी मोहल्ला के घायल मां बेटे को सदर अस्पताल ले जाया गया।
बताया गया कि डॉली सलूजा अपने पुत्र हर्ष सलूजा के साथ वहां गैस भराने गई थी। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जबकि पति अनिल गुप्ता, पत्नी मंजू एवं पुत्र अमन गुप्ता का प्राथमिक उपचार नर्सिंग होम में किया गया। घायलों में मंजू एवं अमन की स्थिति काफी गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
मोहल्ले के कई लोगों ने घायलों के उपचार व बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजने में मदद की। विस्फोट काफी जबर्दस्त था। बताया गया कि विस्फोट के बाद आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।