कोडरमा में जयप्रकाश निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ठोकेंगे ताल, भंडारों में जुटे विभिन्न दलों के दिग्गज

0

Last Updated on April 28, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। कोडरमा संसदीय सीट के चुनावी दंगल में गांडेय के पूर्व विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकेंगे।

रविवार को जेपी कॉलेज केम्पस में आयोजित मंथन शिविर में कांग्रेस भाजपा, जेएमएम, आजसू, राजद के कई कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मैराथन बैठक कर कहा कि प्रो. जयप्रकाश वर्मा से बेहतर कोई केंडिडेट नहीं है। अन्नपूर्णा देवी मोदी के नाम पर जीती।लेकिन लोकसभा से बाहर के व्यक्ति को सांसद प्रतिनिधि बनाया। प्रतिनिधियों ने जनता का कोई काम किया नही।जनता त्रस्त रही। सांसद जनता से दूर हो गई। इसलिए अब आमजनों में लोकप्रिय एवं जनता के लिए समर्पित जयप्रकाश वर्मा को सब मिलकर जिताने का कार्य करेंगे।

चिंतन शिविर में बरकट्ठा, कोडरमा, जमुआ, गांडेय, धनवार और बगोदर विधानसभा से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए। चुनावी रणनीति बनी। हाथ उठाकर संकल्प लिया कि ज़बतक चुनाव हो नही जाता जयप्रकाश वर्मा के लोग लगातार सक्रिय रहेंगे। धनबल को हराकर जनबल की ताकत दिखला देंगे।

बैठक में कांग्रेस के बासुदेव वर्मा, बीजेपी के बाबुमनी सिंह, जेएमएम के कर्मिला हांसदा, प्रवीण हेम्ब्रम, कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हाकिम महतो, सचिव सत्यदेव वर्मा, आजसू के अजय दुबे, दिनेश वर्मा, सुरेंद्र कुशवाहा, इन्द्रनारायण वर्मा, निजामुद्दीन अंसारी, सद्दाम, अब्दुल वारिस, शहनवाज, दशरथ तिवारी, विवेकानन्द पांडेय, गौतम कुमार, सुनील सिंह, विशाल भदानी, ब्यूटी देवी, जेएमएम के मालती चंद्रा, दारू प्रखंड़ के उप प्रमुख विजय वर्मा, जेएमएम के रामकृष्ण हजरा, राजकुमार राम, मुकुंद मुरारी, रिजु अंसारी अरशद आलम, डोमन पाठक, जेएमएम मरकच्चो के सचिव सुजीत यादव जमूआ के पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव महतो, पूर्व पंसस इन्द्रनारायण वर्मा सहित कई लोगों ने विचार रखे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *