भाजपा कोर कमिटी की बैठक में दीपक प्रकाश ने लिया कार्यकर्ताओं की क्लास, चुनाव प्रचार के बताए टिप्स

0

Last Updated on April 28, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। मोदी सरकार के जनकल्याणकारी कार्यो के बाबत लोगों से बात करें। योजनाओं से जनजन को वाकिफ करें।

उक्त बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जमुआ में भाजपा चुनाव कार्यालय में कोर कमिटी को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने जनधन, आयुष्मान, कृषक सम्मान योजना, स्वच्छ भारत, पीएम आवास, उज्ज्वला योजना, पीएम कुसुम योजना सहित कई योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि इन योजनाओं के बाबत आमजनों से बात करें।

कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने, तीन तलाक एवं अयोध्या में रामलला की स्थापना से लोग अभिभूत हैं।उन्हें याद दिलावें। कहा कि सड़कें इतनी बनी कि देश में आजादी के बाद इतनी सड़कें नहीं बनी थी। एक एम्स से 19 एम्स हुए। कहा कि हम काम के बल पर वोट लेंगे कार्यकर्ता सिर्फ उपलब्धियों को गिनाए। भाजपा के प्रदेश के नेता बालमुकुंद सहाय ने भी कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिए।

बैठक में विधायक केदार हाजरा, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, लोकसभा के सहसंयोजक प्रणव वर्मा, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनय सिंह, वरिष्ठ नेता साहेब महतो, बिरेन्द्र तिवारी, मण्डल अध्यक्ष अशोक सिंह, दशरथ वर्मा, लालू मिश्र, प्रदीप सिंह, नरेश यादव, मीडिया प्रभारी बैजू यादव उर्फ बैजनाथ यादव, कार्यालय प्रभारी महेंद्र यादव, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर यादव, अजय तिवारी, जिला महामंत्री सुभाष चन्द्र सिन्हा कृष्णा हजरा, जयलाल यादव, लखन यादव, अधीर वर्मा सहित कई लोग थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *