इज़राइल के खिलाफ जमुआ में उबाल
Last Updated on November 15, 2023 by Gopi Krishna Verma
पीएम मोदी से उसमें दखल की मांग
जमुआ। बुधवार को गाजा-फिलिस्तीन में इज़राइल द्वारा युद्ध के एक महीने से अधिक समय होने पर भाकपा माले सांगी की इकाई इंकलाबी नौजवान सभा इंसाफ मंच, भीम आर्मी, इस्लाहुल मुस्लिम, यादव सेना ने फिलिस्तीन एकजुटता मार्च कन्दाजोर बौद्ध बिहार से जमुआ बाजार में मार्च निकाला। पुरे बाजार भ्रमण करते हुए नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता जमुआ उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी ने और संचालन ललन यादव ने किया। मार्च में शामिल लोग “गाजा में युद्ध बन्द करो”, “युद्ध के नाम पर गाजा -फिलिस्तीन में बच्चों-महिलाओं व आम लोगों का नरसंहार बन्द करो”, “राहत-शिविरों-अस्पतालों पर बम बरसाना बन्द करो” ,”साम्राज्यवादी इज़राइल-अमरीका गठजोड़ मुर्दाबाद, “मोदी सरकार इज़राइल-परस्ती बन्द करो”, जैसे नारे लगा रहे थे।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जमुआ विधानसभा प्रभारी अशोक पासवान ने कहा कि बीते एक महीने से इज़राइल ने गाजा-फिलिस्तीन में बर्बर तरीके से युद्ध ने सारे अन्तर्राष्ट्रीय कानूनों व नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अब तक दसियों हज़ार फिलिस्तीन जनता का नरसंहार कर दिया है। जिसमें बच्चों व महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है। मानवता को शर्मसार करते हुए इज़राइल द्वारा राहत-शिविरों, अस्पतालों,स्कूल- कॉलेजों में भी युद्धक विमानों से बमों को बरसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों को अविलंब पहल करके उक्त युद्ध को रोकने की दिशा में आगे बढ़ना ही सच्ची मानवता होगी। कहा देश की आजादी के बाद से ही अपनी मुक्ति और आजादी के लिए संघर्ष कर रही फिलिस्तीन जनता के पक्ष में भारत सरकार और उनकी विदेश नीतियां रही है। आज मोदी सरकार बर्बर तरीके से युद्ध के जिम्मेवार इज़राइल परस्ती कर रही है।
उक्त मार्च व नुक्कड़ सभा में जमुआ मध्य भाग 11 जिला परिषद प्रतिनिधि मनोवार हसन बंटी, इंकलाबी नौजवान सभा जिला उपाध्यक्ष असगर अली, भीम आर्मी राज्य अध्यक्ष उज्जवल कुमार रावण, इस्लामुल मुस्लिम संयोजक शहादत अंसारी, इंकलाब इन नौजवान सभा प्रखंड अध्यक्ष ललन यादव, पप्पू खान, आदमी आलम , रंजीत यादव, अरुण वर्मा, लखन हसदा, अरुण कुमार विद्यार्थी, अभिमन्यु राम, इंतजार बादशाह, अमीर राजा , जाकिर हुसैन, भोला पासवान, जीतू शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।