मारुति वैन व बाइक में टक्कर से बाइक चालक की मौत
Last Updated on November 21, 2023 by Gopi Krishna Verma
घटना जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर कोदम्बरी की
जमुआ। कोदम्बरी में तेज रफ्तार मारुति वैन और बाइक में हुई सीधी टक्कर से घटना स्थल पर ही बाइक चालक की मौत हो गई। घटना जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर हीरोडीह थाना क्षेत्र के कोदम्बरी चौक पर अहले सुबह घटी।
तेज रफ्तार मारुति वैन और बाइक में सीधी टक्कर हो गई। जिसमें घटना स्थल पर बाइक चालक की मौत हो गई। घटना के बारे में बताया गया कि मारुति वैन जमुआ की तरफ से आ रहा था। इसी बीच कोदम्बरी चौक के पास असंतुलित होने से बाइक में सीधी टक्कर हो गई। वहीं मृतक की पहचान यूपी के रहने वाले अक्षय कुमार के रूप में किया गया। वह मजदूरी का काम किया करता था। वही घटना की सूचना पाकर हीरोडीह पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।