Road accident: आवेदनकर्ता ने वापस लिया आवेदन
Last Updated on November 16, 2023 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। बीते 8 नवम्बर को सड़क दुर्घटना में घायल बासुदेव यादव के भाई छत्रधारी यादव ने दुर्घटना को हत्या बताया था। इसको लेकर उन्होंने थाना में आवेदन देकर भलुवा निवासी विवेक वर्मा पर जानलेवा हमला का आरोपी बताया था। बुधवार को आवेदनकर्ता छत्रधारी यादव ने आवेदन वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि दूसरे के बहकावे में आकर उन्होंने थाना में आवेदन दे दिया था।
ज्ञात हो कि मामले में बीते शनिवार को थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह एवं एएसआई चंद्रमोहन उरांव ने स्थल पर जाकर जांच किया था। थाना प्रभारी ने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ में पाया था कि 8 नवम्बर को सरण्डा निवासी बासुदेव यादव शराब के नशे में मोटरसाइकिल चला रहा था। जुठाहाआम-सरण्डा मुख्य मार्ग में भलुवा देवा पोखर के पास शाम 5 बजे सड़क के किनारे पेड़ में मोटरसाइकिल से टक्करा कर गिर गया एवं घायल हो गया था। जांच में पाया की सड़क दुर्घटना में घायल को जिन्होंने उठाया उन्ही पर जानलेवा हमला का आरोप लगाया गया था।