कार की चपेट में आने से स्कूली बच्चे की ऑन स्पॉट मौत
Last Updated on October 19, 2023 by Gopi Krishna Verma
ACCIDENT। जमुआ थाना क्षेत्र के बाडाडीह मोड़ के पास गिरिडीह की ओर से आ रही एक शिफ्ट डिजायर कार ने 8 वर्षीय विवेक कुमार को रौंदा डाला। मृतक पिता मनु यादव कीर्तनीयाडीह के निवासी हैं। मृतक विवेक कुमार यूकेजी में पशकुंतला मॉडर्न पब्लिक स्कूल में पढ़ता था। हर रोज की तरह वह ऑटो से आना-जाना करता है, लेकिन आज ऑटो पंचर हो जाने के कारण बच्चों को बाडाडीह मोड़ में ऑटो वाले उतार ही रहे थे तभी गिरिडीह की तरफ से आ रही कार ने विवेक को घसीटते हुए लगभग 500 मीटर ले गया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ग़ुस्सायें ग्रामीणों ने पचंबा-चित्तरडीह-जमुआ सड़क को जाम कर दिया और मौके पर पहुंची जमुआ पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जाम को छुड़ाया।