चलों करें आवास पूरा अभियान आज़ समाप्त
Last Updated on October 10, 2023 by Gopi Krishna Verma
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत लंबित आवासों को पूर्ण कराने के लिए गिरिडीह जिला के सभी प्रखंडों/पंचायतों में दिनांक 15.09.23 से 10.10.2023 तक चला विशेष अभियान
गिरिडीह। मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत लंबित आवासों को पूर्ण कराने हेतु गिरिडीह जिला के सभी प्रखंडों/पंचायतों में दिनांक 15.09.23 से 10.10.2023 तक विशेष अभियान “चलों करें आवास पूरा” चलाया गया। जिसका आज जिला स्तर पर समापन दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन निदेशक, डीआरडीए, गिरिडीह द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, कोडरमा लोकसभा क्षेत्र एवं माननीय जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी आदि अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में 24 ऐसे मुखिया को सम्मानित किया गया। जिन्होंने अपने ग्राम पंचायत में शत्-प्रतिशत आवास पूर्ण कर लिया है। वैसे पंचायतों के मुखिया को जिला स्तर पर मुख्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा जिला परिषद, अध्यक्ष/उपाध्यक्ष प्रमुख/उपप्रमुख, जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति के प्रमुख/उप प्रमुख आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।