स्कॉलर बीएड कॉलेज में एक दिवसीय बाल-विवाह सेमिनार
Last Updated on November 8, 2023 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। बुधवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम की अध्यक्षता में स्कॉलर बी.एड.कॉलेज गिरिडीह में जिला में चलाए जा रहे बाल-विवाह मुक्त अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बाल-विवाह के दुष्परिणामों, पॉक्सो, नशे से होने वाली हानियों, साइबर अपराध, बाल मजदूरी एवं बाल तस्करी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम ने कहा कि झारखंड में गिरिडीह बाल-विवाह को लेकर चौथे स्थान पर है जिसे हम सबको मिलकर खत्म करना है और इसमें शिक्षकों एवं बच्चों की अहम भूमिका है। बाल-विवाह जैसे अभिशाप को हमारे समाज से मिटाने के लिए आप सबको इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा। जिला बाल से संरक्षण इकाई गिरिडीह की संरक्षण पदाधिकारी श्यामा प्रसाद ने बाल संरक्षण एवं विभिन्न योजनाओं को लेकर परामर्श दिया। डालसा के सदस्य रविकांत शर्मा ने पॉक्सो को लेकर जानकारी दिया।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रोफेसर डॉ. शालिनी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।